Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अक्टूबर से शुरू होगा सरदारशहर रतनगढ़ ट्रैक का काम : रिणवा
सरदारशहर-रतनगढ़के बीच रेल मार्ग का कार्य अगले महीने शुरू होने की संभावना है। सोमवार को खान, वन पर्यावरण राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा ने रेलवे जंक्शन पर लायंस क्लब रतनगढ़ के तत्वावधान में हुए बैंच व्हील चेयर के लोकार्पण समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया है। इस रेल मार्ग के बीच आठ अंडरब्रिज भी बने हैं।
एडीआरएम जीएस भंवरिया ने कहा कि भामाशाह पवन कुमार साेनी ने बैंच और व्हील चेयर उपलब्ध कराई है। उन्हाेंने जंक्शन पर गोल्फ कार्ड, एलईडी लाइट, नेशनल ट्रेन इंफॉरमेशन के लिए प्लेट लगाने जैसे कार्यों के लिए भी दानदाताओं से आगे आने का आह्वान किया। क्लब के सचिव प्रदीप धर्ड़ ने बताया कि इस अवसर पर रीजन चेयर पर्सन राजीव लोचन शर्मा, जोन चेयरपर्सन हनुमान बोरड़, एसीएम अशोकुमार चौहान आदि अतिथि के रूप में मौजूद थे। क्लब के ओमप्रकाश चौहान, महेंद्र इंदौरिया, संजय कटारिया, हर्ष यादव, ओमप्रकाश शर्मा, जयकुमार शर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
बैंच व्हील चेयर का लोकार्पण करते अतिथि।