Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
तालोरा में हुआ कवि सम्मेलन
वमासागांव में गणपति महोत्सव कल्पेश व्यास के मार्गदर्शन में धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वही तालोरा गांव में सहस्त्र टोलकिया औदिच्य ब्राह्मण समाज की ओर से गणेश उत्सव में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।
कवि सम्मेलन में संजय आमेटा ने भारतीय राजनीति पर कविता प्रस्तुत की। गोपाल सेवक कवि ने वागडी में हास्य चुटकुले बताए।
शिवाजी राव गोरवाडी दस मालिक को गीतों के कविता माध्यम खुश करके हंसाया। मयंक मीत ने संचालन किया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष नटवरलाल भट्ट, सचिव हेमप्रकाश जोशी, सुनील जोशी, गिरिश भट्ट, मनोहर जोशी, हितेश जोशी सहित ग्रामीण मौजूद थे।
सीमलवाड़ा.गणेशमहोत्सव के तहत विशेष पूजा -अर्चना, महाआरती के बाद प्रासाद वितरण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रहती है। बांसीया गांव में राजपूत मोहल्ले में दस दिवसीय गणेश स्थापित पांडाल में वातावरण धर्ममय बन गया है। रोजाना महाआरती के बाद भजन-सत्संग में बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहते है। बलराज सिंह चौहान , जयपाल सिंह , दिग्पाल सिंह , सुरेन्द्र सिंह समेत महिलाओं की भागीदारी रहती है।
साबला. तालोरा में कवि सम्मेलन के दौरान मंच पर मौजूद अतिथि।