Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
समस्या समाधान की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
नेहड़क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसानों ने समस्याओं के समाधान को लेकर उपखंड कार्यालय के आगे धरने पर बैठकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग की। चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में बताया कि नेहड़ क्षेत्र अधिकांश हिस्सा पर्याप्त बारिश नहीं होने से वंचित है। जिसकी वजह से खेतों में बुवाई की गई फसलें जल रही हैं। जिसमें रतौड़ा, भीमगुड़ा, पनोरिया, बालेरा सहित आस-पास के दर्जनों यश्च; गांव बारिश के अभाव में अकाल की स्थिति है। प्रभावित गांवों में पर्याप्त पानी के अभाव में नहरों में भी जलापूर्ति शुरू की जाए। इस दौरान उन्होंने समस्या के समाधान की मांग करते हुए मांगे नहीं माने जाने तक धरना जारी रखने की बात कही। इस अवसर पर तालब खां सूंथड़ी, सांवलाराम सरपंच होथी गांव, चंद्रा देवी सरपंच जोरादर, राणाराम सरपंच टांपी, रावतसिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष, बाबूलाल पालडिय़ा भाजपा जिलाध्यक्ष चुनाव प्रकोष्ठ, चुनीलाल पुरोहित, लीलाभारती, कलाराम माली सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
सांचौर. नेहड़ क्षेत्र के किसानों द्वारा दिए गए धरने को संबोधित करते वक्ता।