Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
फाफिया मैदान में लगेगा पटाखा बाजार
दीपावलीपर्व पर शहर में अत्यधिक भीड़भाड़ को देखते हुए इस बार भी पटाखों का अस्थायी बाजार फाफिया दशहरा मैदान में लगेगा।
एसडीएम रवि विजय ने बताया कि गत बार की तरह इस बार भी फाफिया दशहरा मैदान में ही अस्थायी आतिशबाजी अनुज्ञा पत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए 8 सितंबर तक आवेदन पटाखा विक्रेताओं को एसडीएम कार्यालय में जमा कराने थे। पूर्व में 31 अगस्त थी, जिसको बाद में बढ़ा दिया गया था। अंतिम आवेदन की तिथि तक कुल 90 पटाखा विक्रेताओं ने आवेदन किया। सभी आवेदनों की फाइल जयपुर एडीएम कार्यालय में भिजवा दी गई है। शीघ्र लॉटरी से दुकानों का आवंटन कर सूचीमय दुकानदार के उपलब्ध करा दी जाएगी। इधर, पटाखा विक्रेता दुर्गाशंकर, रवि, राजेंद्र शर्मा ने बताया कि पहले की तरह अगर दुकान में ही पटाखा बिक्री के लिए प्रशासन अस्थायी लाइसेंस दे दे तो पटाखों की बिक्री अधिक हो सकती है। एक ही छत पटाखा दुकान का अन्य सामान भी व्यापारी बेच सकता है। व्यापारी मूल दुकान काे दीपावली पर्व पर संभाले या फिर फाफिया में पटाखे बेचे। वहीं कुछ लोगों ने पटाखों का अस्थायी बाजार को फाफिया दशहरा मैदान में ही लगाने के निर्णय को सही ठहराया है।