- Hindi News
- वोटिग में महिलाओं ने चार क्षेत्रों में पुरुषों को पीछे छोड़ा
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
वोटिग में महिलाओं ने चार क्षेत्रों में पुरुषों को पीछे छोड़ा
ं
सोजत, सुमेरपुर, बाली तथा ओसियां विधानसभा में मतदान प्रतिशत में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने बाजी मारी
नारी शक्ति ने समझी अपने वोट की अहमियत, निभाई बराबर की जिम्मेदारी
बाली की महिलाओं ने फिर दिखाया उत्साह
विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी बाली की महिला मतदाताओं ने बाजी मारी है। इन दोनों चुनावों में क्षेत्र की महिलाओं ने मतदान के प्रति काफी रुचि दिखाई। आंकड़ों के अनुसार इस क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में भी करीब 62.49 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था, वहीं क्षेत्र की 69.90 फीसदी महिलाओं ने इन चुनावों में मतदान का उपयोग करते हुए पुरुषों को पीछे छोड़ दिया था। लोकसभा चुनाव में भी इस क्षेत्र की महिलाएं मतदान में पुरुषों से आगे रहीं।
ठ्ठ लोकसभा चुनाव में पुरुष-महिला मतदाताओं की रही बराबर की भागीदारी
ठ्ठ जिले की चार विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाता रही आगे, सोजत क्षेत्र की महिला वोटर ने मारी बाजी, तो ओसियां की महिला वोटर रहीं पीछे
ठ्ठ विधानसभा चुनाव के बाद बाली की महिलाओं ने लोकसभा चुनाव में भी दिखाई मतदान की ताकत, पुरुषों से इस बार भी रहीं आगे
ठ्ठ पुरुष मतदान में पाली विधानसभा सबसे आगे रहा, तो मारवाड़ के पुरुष मतदाताओं ने दिखाई कम रुचि
ओसियां
पुरुष मतदाता 109676
मतदान 64031
प्रतिशत 58.38
महिला मतदाता 98338
मतदान 45493
प्रतिशत 46.26
कुल मतदाता 208014
मतदान 109524
प्रतिशत 52.65
मा. जंक्शन
पुरुष मतदाता 128811
मतदान 65734
प्रतिशत 51.03
महिला मतदाता 115435
मतदान 63244
प्रतिशत 54.79
कुल मतदाता 244246
मतदान 128978
प्रतिशत 52.81
भोपालगढ़
पुरुष मतदाता 130876
मतदान 74331
प्रतिशत 56.79
महिला मतदाता 118412
मतदान 58431
प्रतिशत 49.35
कुल मतदाता 249288
मतदान 132763
प्रतिशत 53.26
बाली
पुरुष मतदाता 145591
मतदान 77514
प्रतिशत 53.24
महिला मतदाता 131828
मतदान 75620
प्रतिशत 57.36
कुल मतदाता 277419, मतदान 153134
प्रतिशत 55.20
सुमेरपुर
पुरुष मतदाता 133422
मतदान 73100
प्रतिशत 54.79
महिला मतदाता 119745
मत