Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शिक्षा विभाग पोस्टर, वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता कराएगा
शिक्षाविभाग के अधीन जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में स्कूल, ब्लॉक जिलास्तर पर विविध प्रतियोगिताएं होगी। डीईओ (मा) महावीरसिंह पूनिया ने बताया कि स्कूल स्तर पर निबंध लेखन खेल 15 को, वाद-विवाद 16 को पोस्टर-पेटिंग प्रतियोगिता 17 सितंबर को होगी। स्कूलों में प्रथम, द्वितीय तृतीय रहने वाले प्रतिभागियों को ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा।
7जगह ब्लाॅकस्तरीय प्रतियोगिता
एडीईओसांवरमल गहनोलिया ने बताया कि ब्लॉकस्तरीय निबंध लेखन 22 को, वाद-विवाद 23 को पोस्टर-पेटिंग प्रतियोगिता 24 सितंबर को होगी। चूरू की राजकीय गाेयनका उमावि, तारानगर, राजगढ़ सरदारशहर की वहां के राउमावि में, रतनगढ़ की राजकीय जालान उमावि में, सुजानगढ़ की राजकीय पीसीबी उमावि बीदासर की राउमावि में होगी।
जिलास्तरकी प्रतियोगिता
ब्लॉकस्तर पर प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी जिलास्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। एडीईओ ने बताया कि जिलास्तर पर निबंध लेखन खेल 3 अक्टूबर को, वाद-विवाद खेल 4 को पोस्टर-पेटिंग खेल 5 अक्टूबर को राजकीय बागला उमावि में होगी। राजकीय निजी स्कूलों को इन प्रतियोगिता से संबंधित पुस्तक तहसील के नोडल केंद्र से मिलेगी।