Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
प्रतिभाओं को तराशने से ही संभव होगा समाज का सर्वांगीण विकास : जांगिड़
श्रीविश्वकर्मा शिक्षा समिति जांगिड़ छात्रावास सीकर के द्वारा रविवार को छात्रावास कैंपस में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। समारोह की अध्यक्षता रामेश्वर लाल नागवा ने की। कार्यक्रम में समिति के द्वारा समाज के 300 से ज्यादा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि आईएएस जोगाराम जांगिड़ ने कहा समाज की तरक्की के लिए प्रतिभाओं को तराशना जरुरी है। प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलने से ही समाज का शिक्षा का स्तर सुधारा जा सकता है। वक्ताओं ने समाज के विकास के लिए आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक राजनैतिक स्तर को सुधारने पर बल दिया। समाज के लोगों ने जांगिड़ समाज बालिका छात्रावास के लिए सहायता राशि भी प्रदान की। छात्रावास अध्यक्ष चिरंजीलाल ने अतिथियों का आभार जताया। कृष्ण कुमार, उपेंद्र शर्मा, नरेंद्र जांगिड़, ओमप्रकाश दीनवा, आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में एडीजे साहिब राम रुपचंद सुथार, उपभोक्ता मंच के न्यायाधीश शिवकरण जांगिड, परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़, पुखराज पाराशर, जगदीश चंद्र, विजय कुमार जांगिड़, रामरतन जांगिड़, मनसुख जांगिड़, सोहन लाल, चौथमल जांगिड़, संध्या सुथार, ओमप्रकाश जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद रहे।
सीकर. जांगिड़ छात्रावास में सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए।