मनचले ने छेड़ा तो युवती ने फोटो सोशल मीडिया पर डाल मांगी मदद, कटारिया के आदेश पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर तो बहुत हल्ला करते हो, अपराधी के खिलाफ बोलने से क्यों डरते हो...
युवती की हिम्मत को शहर ने सराहा, जया ने बयां किए बेटी होने का दर्द...
अंबामाताथानाक्षेत्र ओड़ बस्ती निवासी विधि कॉलेज में अध्ययनरत छात्रा जया पहाड़िया के साथ रास्ते में छेड़छाड़ करना मनचले को महंगा पड़ गया। छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत छेड़छाड़ की वारदात को फोन पर कैप्चर कर लिया और पुलिस को दी रिपोर्ट भी सोशल मीडिया पर डाल दी जिसमें लड़के का नाम और फोटो भी था। क्षेत्रवासी भी तुरंत हरकत में आए और युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। जया ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि 19 को दोपहर वह घर से अपनी किराने की दुकान जा रही थी तभी शुभम पंवार सामने से गाड़ी से आया और जोर से ब्रेक मारे जिससे वह गिरती हुई बची। आरोप लगाया कि अगले दिन फिर से यही घटना हुई और उसने अपशब्दों का प्रयोग किया। फिर उसने फोटो ले लिए। उन्होंने बताया कि यहां हर दिन लड़कियों के साथ इसी प्रकार से हरकतें होती हैं। युवती की हिम्मत को शहरवासियों ने भी सोशल मीडिया पर जमकर सराहा।
पुलिस में रिपोर्ट देने के बाद जया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की जिसमें शुभम का फोटो भी था। इसके बाद समाज के लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए। पुलिस के अनुसार पोस्ट को क्षेत्रिय पार्षद लवदेव वागड़ी ने पढ़ा तो तुरंत गृहमंत्री कटारिया को मामले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को कटारिया ने युवक को गिरफ्तार करने की बात कही। थानाधिकारी नेत्रपाल सिंह ने कहा कि सुबह छात्रा ने रिपोर्ट दी थी। तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया।
अंबामाता थाना क्षेत्र का मामला, बोली- यहां रोड पर हर दिन होती है छेड़खानी
आज भाई दूज पर मैं बहुत दुखी हूं। सोशल मीडिया पर हम बहुत शोर करते हैं कि नारी का सम्मान करो बेटी बचाओ, क्या लगता है आप लोगों को, कि आपके समाज में बेटियां सेफ हैं। मैं अपनी बात पर आउंगी, ये लड़का अम्बामाता हरिजन बस्ती निवासी शुभम पंवार, इसने बीच सड़क पर मुझे गालियां दी अपशब्द कहें। मैं इसकी रिपोर्ट अम्बामाता थाने में कर चुकी हूं, पर अब मैं चाहती हूं कि एेसे लोगों का चेहरा सामने आए। समाज के लोग तो डरते हैं। कोई इन अपराधी लोगों का नाम तक बताने को तैयार नहीं है। ये अपराधी इतना बैखौफ हैं कि पुलिस का भी इसे कोई भय नहीं है।