(फोटो - गौतम गंभीर और नताशा। दाएं - मैच के दौरान नताशा और पूर्णा पटेल की गोद में गंभीर की बेटी आजीन।)
खेल डेस्क. टीम इंडिया के स्टार ओपनर गौतम गंभीर 14 अक्टूबर को 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। यह बर्थडे उनके लिए खास है। वे अपना बर्थडे केक पत्नी नताशा और फैमिली के अलावा अपनी छोटी सी बेटी आजीन के साथ काटेंगे।
33 की उम्र में गंभीर ने कई उतार-चढ़ाव देखे। कभी उन्हें टीम के स्टार के रूप में सराहा गया तो कभी खराब फॉर्म के कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। सभी तनावों के बीच गंभीर ने अपनी निजी जिंदगी को बेहतरीन अंदाज में मैनेज किया। हर बुरे वक्त में उनकी फैमिली उनके साथ खड़ी रही। मम्मी-पापा से लेकर उनकी पत्नी तक सभी उन्हें हर बात में सपोर्ट करते हैं।
ये हैं गौतम गंभीर के फैमिली मैंबर्स -
पापा - दीपक गंभीर, टेक्सटाइल बिजनेसमैन।
मम्मी - सीमा, हाउसवाइफ हैं।
बहन - एकता, गंभीर से दो साल छोटी हैं और अमेरिका के बोस्टन शहर में रहती हैं।
पत्नी - नताशा जैन, बिजनेस फैमिली से हैं।
बेटी - आजीन, इसी साल 1 मई को नताशा ने गंभीर की बेटी को जन्म दिया।
साला - नताशा का भाई एकांश
मामा - पवन गुलाटी, इनके ही घर रहकर गंभीर ने ली थी क्रिकेट ट्रेनिंग।
आगे क्लिक कर देखिए, गौतम गंभीर की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की तस्वीरें