स्पोर्ट्स डेस्क. कभी विस्फोटक बैट्समैन रहे वीरेंद्र सहवाग की लव लाइफ काफी स्लो रही। 17 साल की दोस्ती को प्यार में बदलने में 14 साल लग गए थे। सहवाग की वाइफ आरती दिल्ली के फेमस एडवोकेट सूरज सिंह अहलावत की बेटी हैं। कभी इस शादी के लिए सहवाग की फैमिली तैयार नहीं थी। क्रिकेटर के 38वें बर्थडे (20 अक्टूबर, 1937) के पर जानें उनकी लव-स्टोरी। कैसे हुई सहवाग और आरती की फैमिली की रिश्तेदारी...
- आरती की बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये शादी (वीरेंद्र-आरती) फैमिली में हुई है। ये लव मैरिज थी।
- हमारी बुआ (पापा की बहन) की शादी सहवाग की फैमिली में उनके कजिन से हुई थी।
- इस शादी के बाद वीरेंद्र और हमारी बुआ के बीच देवर-भाभी का रिश्ता हो गया।
- इस शादी के वक्त वीरेंद्र की उम्र 7 साल और आरती की उम्र 5 साल थी।
पहले तैयार नहीं थी सहवाग फैमिली
- सहवाग ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘नॉर्मली हमारी फैमिली में क्लोज रिश्तेदारी में शादियां नहीं होतीं।’
- ‘हमारी शादी के लिए भी पेरेंट्स तैयार नहीं थे। थोड़ा वक्त लगा लेकिन वो शादी के लिए तैयार हो गए।‘
- ‘उनके लिए इस शादी को रजामंदी देना काफी कठिन रहा।’
- वहीं, आरती के अनुसार, ‘दोनों की फैमिली से ऐसे कई लोग थे जो इस बात से खुश नहीं थे कि वीरेंद्र अपनी पसंद से शादी कर रहे हैं।’
- हालांकि, वीरेंद्र औऱ आरती के रिश्ते में कमिटमेंट के आगे फैमिली को झुकना ही पड़ा।
सालों की दोस्ती, 3 साल का अफेयर
- 14 साल की दोस्ती के बाद मई, 2002 में सहवाग ने आरती को मजाकिया लहजे में प्रपोज किया था।
- वहीं, आरती ने इसे असल प्रपोजल समझकर तुरंत हां कह दिया था। इसका खुलासा खुद सहवाग ने किया था।
- इसके बाद भी दोनों ने कुछ साल तक डेटिंग की और फिर अप्रैल, 2004 में शादी।
आगे की स्लाइड्स में फोटोज में देखें कितनी स्टाइलिश हैं आरती सहवाग। साथ ही जानें कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स...