आगरा. मोहब्बत की नगरी आगरा में एक कैदी प्रेमिका से मिलने और घूमने के लिए जेल से फरार हो गया। गोवा में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ करीब एक हफ्ते तक मौज-मस्ती करने के बाद कैदी फिर ईमानदारी से जेल में वापस लौट आया। इसके बाद पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, यहां से जेल भेज दिया गया। कौन है ये गैंगस्टर...
- आगरा के सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले गैंगस्टर जितेंद्र जिला जेल में 2014 से हत्या के मामले में बंद था।
- करीब एक हफ्ते पहले पेशी के दौरान वो हाथ से रस्सी खोलकर फरार हो गया।
- पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला था।
मामूली बात पर कर दी थी हत्या
- जितेंद्र की अपने गांव के ही राजाबाबू से 6 दिसंबर 2014 को कहासुनी हो गई थी।
- इससे उसने नाराज होकर राजाबाबू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।