लखनऊ. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ में कहा कि भारत-पाक के बीच रविवार को होने वाली एनएसए स्तर की बातचीत पर गृहमंत्री ने कहा, "ये बातचीत पाकिस्तान पर निर्भर है कि वह बात करना चाहता है या नहीं। भारत पहले ही साफ कर चुका है कि उफा में बनी सहमति के आधार पर सिर्फ आतंकवाद पर ही बात होगी, क्योंकि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। केंद्र सरकार ऐसा कोई काम नहीं करेगी, जिससे देश को शर्मिंदा होना पड़े। "
पाकिस्तान में ही है दाऊद
राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत सरकार के पास पुख्ता ताजा जानकारी है कि मुंबई हमले के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है। उन्होंने कहा, "हम पहले से कहते आ रहे हैं कि दाऊद ने पाक में स्थायी ठिकाना बना लिया है। यह बात अलग है कि वह बीच-बीच में जगह बदलता रहता है।"
दाऊद के बारे में पाकिस्तान को है पूरी जानकारी
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "1993 में मुंबई में हुए धमाके का मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम इन दिनों पाकिस्तान में अपना ठिकाना बनाकर रह रहा है। पाकिस्तान को भी इस बारे में पता है कि इब्राहिम के ठिकाने की खबर भारत को पता चल चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत के मोस्ट वांटेट आतंकवादियों की सूची में दाऊद इब्राहिम पहले नंबर पर है। पाकिस्तान जब उसके बारे में जरा भी पहल नहीं कर रहा है, तो फिर हम कब तक आगे आते रहेंगे।"
सिर्फ आतंकवाद के मु्द्दे पर होगी बात
अलगाववादियों के साथ पाकिस्तान के रूख में आए बदलाव के बाद एनएसए बातचीत कैंसिल होने की संभावना पर राजनाथ ने कहा कि हम बातचीत के पक्षधर हैं, लेकिन ये बातचीत सिर्फ और सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर होगी।
पाकिस्तान को लेकर दी प्रतिक्रिया
राजनाथ ने रविवार को भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले एनएसए स्तर की मीटिंग को लेकर हो रहे विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "भारत ने आज साफ कर दिया कि वह पाकिस्तान से अब सिर्फ आतंकवाद पर बात करेगा। आतंकी कार्रवाई और बातचीत दोनों एक साथ नहीं हो सकती, इसलिए पाकिस्तान से अब सिर्फ आतंकवाद पर ही बातचीत होगी।"