- जो देश में रहकर भारत विऱोधी नारे लगाता है, वह भारत की एकता और अखंडता पर सवालिया निशान लगाता है।
- हेडली के बयान के बाद पाकिस्तान बेनकाब हुआ है। उसका सच दुनिया के सामने आ गया है। पाकिस्तान को 26/11 अटैक के गुनहगारों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
-पढ़ाई में अंग्रेजी के साथ-साथ संस्कृत भी जरूरी है।
-इसके पहले राजनाथ ने सिद्धार्थनगर में इंडो-नेपाल बॉर्डर के पकड़ीहवा में एसएसबी के नए कैंप ऑफिस का इनॉग्रेशन किया।
क्या हुआ था जेएनयू में?
- जेएनयू में कुछ छात्रों ने संसद पर हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु की बरसी मनाई और इस मौके पर देश विरोधी नारे भी लगाए।
- दरअसल, लेफ्ट स्टूडेंट ग्रुप्स ने संसद अटैक के दोषी अफजल गुरु और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के को-फाउंडर मकबूल भट की याद में एक प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया था।
- इस प्रोग्राम को पहले इजाजत को मिल गई थी। लेकिन एबीवीपी ने इसके खिलाफ यूनिवर्सिटी के वीसी एम जगदीश कुमार के पास शिकायत की।
- इसके बाद जेएनयू एडमिनिस्ट्रेशन ने परमिशन वापस ले ली।
- प्रोग्राम साबरमती हॉस्टल के सामने 9 फरवरी को शाम 5 बजे होना था।
- टेंशन तब बढ़नी शुरू हुई जब परमिशन कैंसल करने के बावजूद प्रोग्राम हुआ। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया।
- प्रोग्राम होने से नाराज एबीवीपी ने बुधवार को जेएनयू कैम्पस में बंद बुलाया।
- बता दें कि अफजल को 9 फरवरी 2013 और मकबूल भट को 11 फरवरी 1984 को फांसी दी गई थी।
बीजेपी एमपी ने दर्ज कराया केस
- इस मामले में दिल्ली से बीजेपी एमपी महेश गिरि ने देशद्रोह का केस दर्ज कराया है।
- महेश गिरि ने होम मिनिस्टर और एचआरडी मिनिस्टर को लेटर लिखकर गुजारिश की है कि वो जेएनयू के वीसी को प्रोग्राम के ऑर्गनाइजरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का इंस्ट्रक्शन दें।