लखनऊ. यूपी से मंत्रियों और विधायकों का 17 सदस्यीय दल शुक्रवार देर रात विदेशी दौर पर रवाना हो गया। यह दल विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे की अगुवाई में 17 दिनों के लिए स्टडी टूर पर गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग 4 देशों का भ्रमण करेंगे और वहां के पॉलिटिकल इंस्टीट्यूशंस को समझेंगे। आग पढ़िए, किन-किन देशों का करेंगे दौरा…
-विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने बताया कि उनकी अगुवाई में 17 विधायकों का दल जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दुबई के स्टडी टूर पर निकला है।
-यह दल 11 अप्रैल तक वापस इंडिया आएगा। यह टूर कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के बैनर तले किया जा रहा है।
ये लोग गए हैं विदेशी टूर पर
-इसमें मंत्री आजम खान, रघुराज प्रताप सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अरुणा कोरी, अभिषेक मिश्रा, योगेश प्रताप सिंह, एमएलसी अंबिका चौधरी, कांग्रेसी नेता प्रदीप माथुर, रालोद नेता दलवीर सिंह, विधायक रेहान नईम, संग्राम सिंह यादव, भगवत शरण गंगवार, अनूप गुप्ता, विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे शामिल हैं।
बीजेपी विधायक ने किया किनारा
-इस टूर पर बीजेपी विधायक सुरेश खन्ना ने निजी कारणों का हवाला देकर टूर से दूरी बनाए रखी।
-इस टूर पर यूपी सरकार का करीब 1 करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान है।