2 मई को जया तिथि और अनुराधा नक्षत्र का योग बनने के कारण बहुत से लोगों के लिए दिन ख़ास रहेगा। बुधवार को अनुराधा नक्षत्र से सौम्य योग बन रहा है।इस योग में किए गए कामों से फायदा होता है। यह योग कार्य सिद्धि और धन लाभ भी देता है। इसके अलावा तृतीया तिथि होने से जॉब और बिजनेस के महत्वपूर्ण कामों में सफलता मिलेगी। पैसों से सम्बंधित परेशानियां खत्म होने के योग बन रहे हैं। बुधवार के सितारे लव लाइफ और सेहत के लिए भी शुभ रहेंगे। इसके अलावा चंद्रमा की अशुभ स्थिति के कारण कुछ लोगों के लिए दिन ठीक नहीं रहेगा।
पढ़ें आज का पूरा राशिफल -
मेष - नए सौदे आज न करें। पैसा मिलने के योग नहीं है। बिना सोचे-समझे बोलने से बचें। चंद्रमा गोचर कुंडली के आठवें भाव में होने से मेहनत बहुत रहेगी। कुछ लोगों को आज मेहनत का पूरा नतीजा भी नहीं मिल सकेगा। आपकी मेहनत का फायदा दूसरों को मिल सकता है। किसी भी काम में रिस्क न लें। परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है। बिजनेस और नौकरी से जुड़ी योजनाओं को सार्वजनिक होने से बचाएं।
नींद की कमी और थकान महसूस हो सकती है।
क्या करें - 1 कप पानी में थोड़ी-सी हल्दी मिलाकर पीपल में चढ़ाएं।
आगे पढ़ें वृष से मीन राशि वालों का पूरा फल -