रिलिजन डेस्क. कुंडली में अगर गुरु ग्रह खराब हो तो इंसान के जीवन में तीन तरह की समस्याएं आती हैं, पहली वैवाहिक जीवन में कलह, दूसरी शिक्षा की कमी और तीसरी मान-सम्मान का अभाव। गुरु ग्रह ही हमारे जीवन में सुरक्षा का घेरा बनाता है। अगर गुरु अच्छा हो तो ये सारी समस्याएं नहीं होती हैं। गुरु ग्रह से शुभ प्रभाव प्राप्त करने के लिए कुछ छोटे-छोटे उपाय किए जा सकते हैं। इस ग्रह की सबसे खास बात ये है कि इसके लिए कोई कठिन उपाय करना जरूरी नहीं है।
ज्योतिषाचार्य पं. एस.के. व्यास के मुताबिक गुरु के अशुभ प्रभाव को बहुत आसान तरीकों से ठीक किया जा सकता है। अगर आप कोई लंबा उपाय नहीं कर सकते हैं, ज्यादा मंत्र जाप या पूजा-पाठ नहीं कर सकते हैं तो कुछ छोटे-छोटे उपाय हैं जो आपकी कुंडली में गुरु के शुभ प्रभाव को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं करने होंगे, सिर्फ अपनी दिनचर्या में छोटे-छोटे बदलाव करने होंगे, इससे ही आपको गुरु के शुभफल मिलने लगेंगे।
ये काम जोड़ें अपनी डेली लाइफ में…
1 - सुबह जागते ही बिस्तर से उतरते समय धरती पर पैर रखने से पहले उसे हाथों से स्पर्श करें। आप भूमि का इस तरह सम्मान करेंगे तो गुरु आपकी कुंडली में सकारात्मक असर दिखाएगा।
2 - नहाते समय पानी को व्यर्थ ना बहाएं, उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाकर नहाएं। इससे गुरु का शुभ फल मिलेगा।
3 - अगर पूजापाठ करने का समय ना हो तो कम से कम नहाने के बाद दो मिनट भगवान के सामने हाथ जोड़कर ध्यान जरूर करें।
4 - घर में जो भी आपसे बड़े हों, माता-पिता, भाई, बहन उनका सम्मान करें, रोज उनके पैर छुएं। इससे गुरु शुभ फल देता है।
5 - अगर आपने किसी से दीक्षा ली है, आपको कोई गुरु मंत्र मिला है तो उसको मन ही मन जपते रहने से ये मंत्र आपके इर्द-गिर्द सुरक्षा का घेरा बनाएगा।
6 - अपनी वाणी को थोड़ा नरम रखें, कम से कम बड़ों के सामने ऊंची आवाज में बात ना करें।