स्पोर्ट्स डेस्क. क्या खास और क्या आम, साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बैट्समैन एबी डिविलियर्स के अचानक संन्यास लेने से सब चौंक गए हैं। डिविलियर्स के इस चौंकाने वाले फैसले ने कई बॉलीवुड सेलेब्स को भी हैरान कर दिया। डिविलियर्स के संन्यास पर अनुष्का शर्मा से लेकर राहुल बोस तक ने ट्वीट किया। बता दें कि साउथ अफ्रीकी विस्फोटक बैट्समैन एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है। उन्होंने बुधवार को एक वीडियो शेयर करते हुए दुनियाभर के फैंस को इस बारे में बताया। डिविलियर्स की पहचान एक बेहतरीन क्रिकेटर के अलावा एक बेहतरीन इंसान के रूप में भी रही है। उनके नाम वनडे क्रिकेट में फास्टेस्ट फिफ्टी और फास्टेस्ट सेन्चुरी लगाने के अलावा कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। सेलेब्स ने लिखा ये सब...
- अनुष्का शर्मा ने डिविलियर्स के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, 'जिंदगी में हम जो भी करते हैं उसका दूसरों के जीवन पर जो सकारात्मक असर होता है, वो उन चीजों से कहीं ज्यादा मायने रखता है, जो हम खुद को खुश रखने के लिए करते हैं। आपने दोनों पहलुओं को हमेशा शालीनता और ईमानदारी के साथ काफी अच्छे से मैनेज किया। आपको और डेनियल को खुशहाल और समृद्ध जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।'
- राहुल बोस ने ट्वीट करते हुए लिखा, एकबार सुनील गावसकर ने कहा था, 'रिटायर तब हो जाओ, जब लोग पूछें क्यों, तब नहीं जब वे कहें क्यों नहीं? इसके बाद भी एबी डिविलियर्स का रिटायरमेंट काफी जल्दी है। स्पोर्ट्स साइंस के मुताबिक आज के दौर में नंबर्स वाली उम्र मायने नहीं रखती, सबकुछ परफॉर्मेंस एज होती है। उसके मुताबिक एबीडी अब भी अपने 20s में हैं, क्या टैलेंट है।'
- अर्जुन कपूर ने लिखा, एबी डिविलियर्स आपको ढेर सारी बधाइयां। आपका क्रिकेट करियर कितना असाधारण और सम्मानजनक रहा। आपके खेल के बारे में आगे आने वाले कई सालों तक बात की जाएगी। आने वाले भविष्य के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। #एबी डिविलियर्स
- अली फजल ने लिखा, हमारे दौर के सबसे अच्छे क्रिकेटर्स में से एक। आगे के सफल जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। आप दिग्गज की तरह जा रहे हैं। आप और आपके परिवार पर ईश्वर की कृपा बनी रहे। #पॉवर टू यू#एबी डिविलियर्स। आप याद आएंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.