इंग्लैंड . इंग्लैंड के फालमाउथ शहर में रहने वाली 25 साल की फ्रैन गील की शादी होने वाली थी, लेकिन उसके साथ एक ऐसी घटना घटी, जिसने उसकी पूरी जिंदगी तबाह कर दी। फ्रैन लंबे वक्त से सिरदर्द से परेशान थी। उसे लगता था कि उसे माइग्रेन की बीमारी है। उसकी शादी के दिन नजदीक आ गए थे, लेकिन अचानक उसे सिर में भयानक दर्द हुआ और वो बेहोश हो गई। हॉस्पिटल में अगले दिन जब उसकी नींद खुली तो वो सबकुछ भूल चुकी थी। माइग्रेन ने नहीं भयानक बीमारी थी...
- डॉक्टर्स ने बताया कि जिसे वो माइग्रेन समझने की गलती कर रही थी वो दरसअल, इंसेफेलाइटिस नामक गंभीर बीमारी थी। इंसेफेलाइटिस दिमाग में इंफेक्शन को कहते हैं, जिससे उसमें सूजन आ जाती है। इसी इंफेक्शन ने फ्रैन के दिमाग से सारी यादों को मिटाकर रख दिया।
मंगेतर को भी नहीं पहचाना
- इस घटना से फ्रैन का परिवार स्तब्ध है। जब फ्रैन को होश आया तो वो ऐसे व्यवहार कर रही थी, जैसे किसी को जानती ही ना हो। वो डरी हुई थी। होश आने के बाद खुद फ्रैन ने कहा, ''मुझे बताया गया कि मैं बेहोश हो गई थी। जब मैं अपने मंगेतर और परिवार के लोगों से मिली, तो मुझे लगा मैं पहली बार किसी से मिल रही हूं। मैं उन्हें नहीं जानती थी। फिर मुझे बताया गया कि वो लोग कौन हैं और मेरी शादी भी होने वाली है''।
- फ्रैन ये तक भूल गई कि उसने करीब 50 लाख रु खर्च करके मरीन बायोलॉजी की पढ़ाई की थी और वो एक मरीन बायोलॉजिस्ट है। फ्रैन ने कहा, '' ऐसा लग रहा है मानो मैं खुद से मिल रही हूं। मैं शीशे में खुद को नहीं पहचान पा रही हूं। ये मेरे लिए बहुत मुश्किल वक्त है''।
रोकनी पड़ी शादी
- इस बीमारी का पता चलने के बाद फ्रैन की शादी रोक दी गई। उनके मंगेतर को इस बात से काफी दुख पहुंचा है कि वो उसे पहचान भी नहीं पा रही। फ्रैन ये भी भूल गई कि 2014 में वो अपने मंगेतर से मिली थीं। वो उन्हीं के कॉलेज में टीचर था और दोनों ने 2015 में सगाई भी की थी। फ्रैन ने कहा कि उन्हें कुछ वक्त चाहिए वो इस घटना से बुरी तरह प्रभावित हैं और किसी पर कैसे भरोसा करें उन्हें समझ नहीं आ रहा।
फिर सीख रही सारी चीजें
- फ्रैन इस बीमारी से उबर रही हैं। हालांकि, वो छोटी से छोटी चीजें भूल चुकी हैं। उन्होंने फिर से लिखना, कंप्यूटर चलाना शुरू किया, जिससे वो ज्यादा से ज्यादा चीजों को याद कर सकें। उन्हें सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि वो अपने पेशे और अपनी मास्टर डिग्री में सीखी चीजों को भी भूल चुकी हैं। फ्रैन इसके लिए फिर पढ़ाई करने की तैयारी में हैं।