रायपुर/जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में साफ मौसम के बावजूद आसमान से बर्फ की बड़ी-बड़ी सिल्लियां गिरने की घटना अब तक रहस्यमय बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि साफ मौसम में ओले गिर ही नहीं सकते। उनके अनुसार ये बर्फ की सिल्लियां ऊपर गुजर रहे किसी जहाज से गिरी हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक गोपाल राव ने कहा, "पूरी तरह मौसम साफ होने और बिना बादल के बर्फ के गोले गिरना संभव नहीं है। जैसी घटना बताई जा रही है उसमें यही संभावना हो सकती है कि ऊपर से कोई हवाई जहाज गुजर रहा हो, जिसमें पानी अधिक हो जाने के कारण आउट लेट से पानी छोड़ा गया हो। वह पानी ऊपर में माइनस 30-40 डिग्री तापमान पर जम गया हो और बर्फ के गोले के रूप में गिरा हो।"
जिला मुख्यालय जशपुरनगर से 25 किलोमीटर दूर मनोरा विकास खंड के खरसोता-विची टोली में गुरुवार की शाम गिरे तीनों गोलों का वजन 50 से 300 किलोग्राम के बीच था। ये गोले गिरने से एक स्थान पर खेत की मेढ़ भी टूट गई। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय मनोरा पुलिस चौकी को दी। पुलिस गोलों का उठाकर ले आई।