पटना. रंगदारी की राशि नहीं देने पर अपराधियों ने दो इंजीनियरों को गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना दरभंगा जिला के बहेंड़ी थाना की है। दो बाइक सवार चार अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मृतक दरभंगा में सड़क निर्माण कार्य में लगी एक कंपनी के इंजीनियर थे। दोनोंं इंजीनियर सड़क मरम्मत का काम करवा रहे थे, तभी बाइक पर सवार अपराधी उनके पास से गुजरे और दोनोंं इंजीनियरों को गोली मार दी।
बहेंड़ी थाना के शिवराम गांव के पास स्थित बेस कैंप पर कंपनी के कंसल्टेंट ब्रजेश कुमार व इंजीनियर मुकेश कुमार बैठे थे, तभी दो बाइक पर सवार होकर चार लोग आए और सड़क निर्माण में लगे दोनोंं इंजीनियर को गोलियों से भून दिया। गोली की आवाज सुनकर आस पास काम कर रहे मजदूर दौड़कर आए और घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सड़क निर्माण कर रहे इंजीनियरों से कुछ दिनों से रंगदारी की मांग की जा रही थी। उनकी ओर से इसे नजर अंदाज करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। कहा जा रहा है कि अपराधियों ने इसी कारण से इस घटना को आज अंजाम दिया।