पटना.रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने शनिवार की सुबह एसके पुरी थाना के राजाबाजार के स्वर्ण व्यवसायी रविकांत की गोलीमारकर हत्या कर दी। अपराधियों की गिरफ्तारी और घटना का विरोध करते हुए आसपास के व्यवसायी अपनी दुकानें बंद कर सड़क जाम कर दिया।
क्या है मामला
रंगदारी के लिए कुख्यात अपराधी दुर्गेश की ओर से पहली दफा तीन माह पहले फोन आया था। इसके बाद उसकी ओर से निरंतर फोन आ रहे थे। दुर्गेश बिहार का आतंक रहे सुल्तान मियां गिरोह का शूटर है। इसपर हत्या, रंगदारी समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
स्वर्ण व्यवसायी रविकांत की ओर से रंगदारी के लिए आ रहे फोन की सूचना भी पुलिस को दी थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया वरणा उसकी हत्या नहीं होती। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है, मामले की जांच चल रही है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़िए कैसे हुई घटना...
फोटो- अफताब