पटना. बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में एक मंदिर के साधु ने बार-बालाओं के साथ जमकर डांस किया। डांस निर्माणाधीन मंदिर में हुआ है। फोटो वायरल होने के बाद मामला सामने आया है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि डांस का आयोजन एक मुखिया प्रत्याशी ने किया था।
बार-बालाओं को देख संत नहीं रोक पाये अपने आप को
- खैरा मठ में हनुमान मंदिर बन रहा है। यहां पर ही बार-बालाओं का डांस कराया गया।
- खैरा मठ के मठाधीश भी बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते रहे।
- स्थानीय लोग भी डांस देखने के लिए पहुंचे हुए थे।
- कार्यक्रम गुरुवार दिनभर चलता रहा, जिससे कुछ ग्रामीण भी हुए।
मुखिया प्रत्याशी ने किया था कार्यक्रम का आयोजन
- ग्रामीणों का कहना है कि भिट्ठी पंचायत के एक मुखिया प्रत्याशी ने आयोजन किया था।
- मुखिया प्रत्याशी बार-बालाओं का डांस कराकर वोट अपने पक्ष में कराने के लिए किया था।
- बार-बालाओं के डांस मंदिर में कराने से कुछ ग्रामीण आक्रोशित है।
आगे की स्लाइड्स में देखे किस तरह हुआ मंदिर में डांस...