चंडीगढ़. पंजाब यूनिवर्सिटी की क्लोकियम लेक्चर सीरीज के तहत इस बार वार एंड पीस कन्फलिक्ट एंड को आप्रेशन इन एन इंसेक्ट सोसायटी सब्जेक्ट पर लेक्चर देंगे प्रो राघवेंद्र गडग़कर। 14 मार्च को डॉ एसएसबी यूआईसीईटी में होने वाले लेक्चर की अध्यक्षता करेंगे वाइस चांसलर प्रो अरुण ग्रोवर। शुक्रवार की दोपहर तीन बजे वह स्टूडेंट्स और फैकल्टी से रू-ब-रू होंगे। डॉ गड़गकर इंडियन नेशनल साइंस अकेडमी, नई दिल्ली के प्रेसिडेंट है। आईआईएससी बैंगलोर में सेंटर फॉर कंटेंपरेरी स्टडीज के चेयरमैन और इंसा फैलोशिप भी उनको मिली है। वह अब तक 250 रिसर्च पेपर और दो किताबें लिख चुके हैं। डॉ एसएस भटनागर अवार्ड सहित कई एकेडमियों की फैलोशिप और पुरस्कार उनके नाम हैं। उन्हें एनिमल, सोशल इंसेक्ट और एनिमल बिहेवियर स्टडीज के लिए जाना जाता है।