(FILE PIC: शर्मा बंधु)
भोपाल। इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन्स(आईसीसीआर) द्वारा होराइजन सीरिज के तहत राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान मंच भेल के सहयोग से भक्ति संगीत का कार्यक्रम 30 जुलाई को आयोजित किया गया है।
भजन गायन की प्रस्तुति 'भजन निर्झरणी' शाम 6.30 बजे भेल के सांस्कृतिक सभागार में आयोजित होगी। उज्जैन के गायक शर्मा बंधु अपने समूह के साथ सावन की रिमझिम फुहारों के खुशनुमा माहौल में भक्ति गीतों की फुहार करेंगे। प्रस्तुति देंगे। इनके भक्ति गीत आकाशवाणी, विविध भारती और दूरदर्शन के विभिन्न चैनलों पर नियमित रूप से प्रसारित होते हैं।