ग्वालियर। शिवपुरी के एक रिहायशी इलाके में मगरमच्छ निकल आया। घबराए लोगों ने तुरंत रेस्क्यू टीम को फोन किया, लेकिन कई घंटे तक कोई भी नहीं आया। इस बीच लोगों ने ही हिम्मत दिखा उसे पकड़ा और फॉरेस्ट अफसर के बंगले में जाकर छोड़ आए। जानिए क्यों गुस्से में थे लोग...
- शिवपुरी में आए दिन कहीं भी मगरमच्छ निकलते रहते हैं। मंगलवार की सुबह भुजरिया तालाब के पास बाली कॉलोनी में मगरमच्छ निकल आया।
- अचानक मगरमच्छ के निकलते ही पूरी कॉलोनी में हड़कंप की स्थिति बन गई और स्कूल जाने वाले बच्चे रोने लगे।
- लोगों ने फॉरेस्ट विभाग की रेस्क्यू टीम को फोन किया। फोन करने के बाद घंटों रेस्क्यू टीम नहीं आई।
- परेशान लोगों ने कई फोन लगाए, लेकिन रेस्क्यू टीम नहीं आई। अंत में गुस्साए लोगों ने हिम्मत जुटाकर मगरमच्छ को पकड़ा।
लोगों ने ही पकड़ लिया मगरमच्छ
- लोगों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधा और फॉरेस्ट के सीसीएफ संखवार के बंगले के अंदर एक पेड़ से बांध आए।
- लोगों का कहना था कि यह मगरमच्छ फॉरेस्ट विभाग की अमानत है और उसे यहीं छोड़ दिया।
- जैसे ही सीसीएफ के बंगले में मगरमच्छ आया, वैसे ही तुरंत रेस्क्यू टीम आ गई और मगरमच्छ को साथ ले गई।
- बाद में रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर सिंध नदी में छोड़ दिया।
- लोगों का कहना था कि मगरमच्छों के कारण पूरा शिवपुरी शहर परेशान है।
स्लाइड्स में है मगरमच्छ को अफसर के बंगले पर छोड़ा, स्लाइड-4 में VIDEO....