ग्वालियर। स्वर्ण रेखा नदी के किनारे हुए युद्ध में रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेज कैप्टेन ह्यूरोज की तलवार से नहीं, बल्कि किसी सैनिक की बंदूक से चली गोली से मरी थी। कैप्टेन ह्यूरोज ने इसका क्रेडिट लिया और वीरता का गुणगान किया। हालांकि बाद में ह्यूरोज ने रानी की वीरता को सैल्यूट किया था। इस घटना की पूरी जानकारी माझा प्रवास नाम की पुस्तक में दी गई है।
19 जून 1858 को रानी लक्ष्मीबाई की शहादत हुई थी। इस मौके पर dainikbhaskar.com रानी से जुड़े कुछ तथ्यों को सामने ला रहा है।
-18 जून 1858 के दिन रानी लक्ष्मीबाई अपने कुछ विश्वस्त सैनिकों के साथ दुर्ग से उतरी और अंग्रेजों के बीच पहुंच गई।
-रणनीति यह थी कि तात्या टोपे की सैनिक अंग्रेज ब्रिगेडियर स्मिथ को घेरेगी और दूसरी ओर लक्ष्मीबाई हमला बोलेंगी।
-इस बीच रानी लक्ष्मीबाई तो अंग्रेज सैनिकों से भिड़ गई, लेकिन तात्या टोपे की सेना समय पर रानी की सहायता के लिए नहीं पहुंच पाई।
-विष्णु भट्ट ने अपनी पुस्तक माझा प्रवास में लिखा है कि रानी ब्रिगेडियर स्मिथ और कैप्टेन ह्यूरोज के बीच घिर गई।
नौगजा रोड पर अड़ गया रानी का घोड़ा
-रानी ने अंग्रेज सैनिकों के बीच से निकलने का प्रयास किया, लेकिन ग्वालियर में नौगजा रोड पर स्वर्ण रेखा नदी के किनारे उनका घोड़ा अड़ गया।
-रानी युद्ध में जख्मी थी और उसे थकान होने लगी। इसी बीच किसी अंग्रेज सैनिक की बंदूक से चली गोली आई औऱ लक्ष्मीबाई की आंख में लगी। इससे रानी मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई।
गोली लगे शरीर पर ह्यूरोज ने चलाई तलवार
-इस बीच कैप्टेन ह्यूरोज पहुंचा और उसने तलवार से रानी लक्ष्मीबाई पर हमला बोल दिया। रानी को तलवार के घाव भी लगे।
-इस बीच बाबा गंगादास भी पहुंचे और किसी तरह मरणासन्न रानी को अपनी शाला में ले आए और अंग्रेज सैनिक उनसे शव नहीं ले सके।
-रानी के मरने के बाद उसके सैनिक पीछे हटने लगे और कैप्टेन ह्यूरोज वाली अंग्रेज सेना हावी हो गई।
-इसी बीच ह्यूरोज ने बखान किया कि उसने ही तलवार से रानी को मारा है।
-लेकिन जिस प्रकार से माझा प्रवास में रानी के युद्ध का वर्णन है, उससे यही लगता है कि कैप्टेन ह्यूरोज ने डींगे हांकी थी और रानी को मारने को क्रेडिट ले लिया।
-वैसे कैप्टेन ह्यूरोज ने अपनी डायरी में रानी की वीरता का वर्णन करते हुए लिखा है कि जिस कुशलता से युद्ध लड़ा, उससे वह सैल्यूट के काबिल है।
स्लाइड्स में है रानी लक्ष्मीबाई के युद्ध से जुड़े फोटोज.......