स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व उपकप्तान और बॉल टेंपरिंग मामले में बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को निजी जीवन में एक दुखद घटना का सामना करना पड़ा है। उनकी वाइफ कैंडिस वॉर्नर को मिसकैरिज हो गया है। इस बारे में डेविड ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी। डेविड ने इस हादसे के 24 घंटे बाद अपना एक फैमिली फोटो शेयर करते हुए दुनिया को इस बारे में बताया। उन्होंने लिखा, 'पिछले कुछ महीनों से हमारी फैमिली सबसे कठिन समय का सामना कर रही है, लेकिन कुछ भी हो जाए हम जैसे थे वैसे ही रहेंगे।'
- बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की एक साप्ताहिक मैगजीन से बात करते हुए 33 साल की कैंडिस वॉर्नर ने खुलासा किया था कि मार्च में बॉल टेम्परिंग विवाद को लेकर जब डेविड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, उसके एक हफ्ते बाद ही उन्होंने अपना बच्चा खो दिया था।
- कैंडिस ने बताया 'मैं बाथरुम में थी और मुझे खून निकल रहा था। हमें पता चल चुका था कि मुझे मिसकैरिज (गर्भपात) हो गया है। इसके बाद हम दोनों एक-दूसरे को थामकर खूब रोए थे। उन्होंने कहा, 'ये मिसकैरिज एक दिल तोड़ने वाले डरावने टूर का काफी दुखद परिणाम था।'
- कैंडिस ने कहा, 'इससे हमारा दिल टूट गया था। बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद हम अपमान झेल रहे थे। उस पल हमने तय किया कि अब हमारे जीवन पर इस तरह किसी बात का असर नहीं होगा।'
- बता दें कि वॉर्नर कपल की पहले से दो बच्चियां हैं। जिनका नाम आइवी माई और इंडी राई हैं।
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ मार्च में हुए केपटाउन टेस्ट में बॉल टेम्परिंग मामले में फंसने के बाद डेविड सालभर का बैन झेल रहे हैं। इस विवाद के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की उपकप्तानी भी छोड़ दी थी। उनके अलावा इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और प्लेयर कैमरुन बेनक्राफ्ट को भी सजा मिली है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.