रायपुर. एक ही दिन में छत्तीसगढ़ को पंचायत ग्रामीण विकास में किए गए कार्यों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर 15 राष्ट्रीय पुरस्कार दिए गए हैं। । केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली में पुरस्कारों का वितरण किया। केन्द्रीय मंत्री से राज्य के अधिकारियों ने पुरस्कारों को ग्रहण किया।
तोमर ने इस बात पर खुशी जतायी कि छत्तीसगढ़ आज देश में एक साथ सर्वाधिक 15 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित होने वाला राज्य बना। कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव भी उपस्थित थे। तोमर ने छत्तीसगढ़ सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आरपी मंडल, सचिव पीसी मिश्रा और संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान एमके त्यागी को ये पुरस्कार सौंपे।
समारोह में एनआरयूएम के स्टेट डायरेक्टर नीलेश क्षीरसागर, राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के सीईओ राकेश चतुर्वेदी, संचालक पंचायत जितेन्द्र शुक्ला, संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अमृत विकास टोप्नो, जिला पंचायत रायपुर के सीईओ दीपक सोनी, जिला पंचायत जशपुर के सीईओ कुलदीप शर्मा, कोंडागांव और रायगढ़ जिला पंचायतों के सीईओ संजय कन्नौजे और चंदन त्रिपाठी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह राज्य के लिए एक गौरवशाली वक्त और नया कीर्तिमान है। डॉ. सिंह ने रायपुर में कहा कि गांव, गरीब और किसानों की बेहतरी से जुड़ी इन केन्द्रीय योजनाओं में राज्य ने शानदार प्रदर्शन किया है। डॉ. सिंह ने प्रदेशवासियों, पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री अजय चन्द्राकर और अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.