रायपुर| शास्त्री मार्केट से लगा मछली बाजार हटाने की योजना भले ही 10 साल पुरानी हो, लेकिन लगभग तीन साल पहले इसे शास्त्री मार्केट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था। इस तरह, इस प्रोजेक्ट का पहला चरण मछली कारोबारियों को पंडरी में शिफ्ट करने के साथ शुरू हो गया। दुकानें खाली हो रही हैं। कुछ दिन में इन्हें गिराकर पूरा एरिया समतल कर दिया जाएगा। इसके बाद दूसरा चरण शुरू होगा, जिसमें मोतीबाग चौक से एवरग्रीन चौक तक की सड़क 80 फीट चौड़ी करनी है। इसके लिए एक तरफ की 50 दुकानें दूसरी जगह शिफ्ट की जाएंगी। यह दुकानें नजूल भूमि पर हैं और कई के पास पट्टा (लीज) भी है। सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के बाद हाईजीनिक शास्त्री मार्केट और कांप्लेक्स का काम शुरू होगा, जो इस प्रोजेक्ट का तीसरा और अंतिम चरण होगा।
ड्रोन फोटो : सहयोग अरशद खान
(समय सीमा : अप्रैल-मई 2020)
1. सबसे पहले मछली बाजार के 9 कारोबारियों का व्यवस्थापन व तोड़फोड़
2. मछली बाजार के अलावा कपड़ा, स्कूल यूनिफार्म, जूते तथा बर्तन दुकानें
3. यही 50 दुकानें हटाकर कारोबारियों के लिए 100 नई दुकानें बनाई जाएंगी
4. आचार संहिता खत्म होने के बाद व्यवस्थापन और रोड चौड़ीकरण होगा
तीसरा चरण
पहला चरण
(समय सीमा : दिसंबर 2020)
1. शास्त्री चौक से मालवीय रोड तक इसी सड़क पर रोज 30 हजार गाड़ियां
2. एवरग्रीन चौक से यूनियन क्लब तक सड़क है लगभग 400 मीटर लंबी
3. दूसरे चरण में दुकानें हटाकर इसी हिस्से में 100 फीट चौड़ी की जाएगी रोड
4. अगले साल के अंत तक कम से कम 2 सड़कों के चौड़ीकरण की तैयारी।
दूसरा चरण
दूसरा चरण
(समय सीमा : दिसंबर 2022)
1. शास्त्री बाजार के पीछे करीब 26 हजार फीट में पहले बनेगा सब्जी मार्केट
2. हाईजीनिक मार्केट के चारों ओर सड़क 80 से 100 फीट चौड़ी की जाएगी
3. अंत में टूटेगा विजेता कांप्लेक्स, वहां बनेगा नया कामर्शियल कांप्लेक्स
4. इसके बेसमेंट में 200 कारें और 500 बाइक की दूसरी सबसे बड़ी पार्किंग
तीसरा चरण
पहला चरण