स्पोर्ट्स डेस्क. IPL 2018 के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में पंजाब की टीम को जीत के लिए 153 रन का टारगेट मिला था, जवाब में उसने 155 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच में पंजाब के विस्फोटक बैट्समैन क्रिस गेल ज्यादा नहीं चले और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। ये रन उन्होंने दो चौकों की मदद से बनाए। इस मैच का सबसे स्वीट मोमेंट उस वक्त दिखा, जब गेल के चौका लगाते ही उनकी दो साल की बेटी क्रिस्लीना ताली बजाती दिखाई दीं। दोनों बार बजाई ताली...
- इस मैच को देखने के लिए क्रिस गेल की पार्टनर नताशा बैरिज के साथ उनकी बेटी क्रिस्लीना और सास भी स्टेडियम पहुंची थीं।
- मैच में क्रिस गेल ने दो चौके लगाए, दोनों जोफ्रा आर्चर की बॉल पर लगाए। उन्होंने पहला चौका 1.5 ओवर में लगाया, इसके बाद दूसरा चौका 3.1 ओवर में लगाया।
- गेल के बाउंड्री लगाते ही पवेलियन में अपनी नानी की गोद में बैठी क्रिस्लीना ताली बजाती नजर आईं। इस मोमेंट को देखना बेहद शानदार रहा।
मैच समरी
राजस्थान रॉयल्स- 152/9 (20 ओवर) (बटलर- 51, संजू- 28)
किंग्स XI पंजाब- 155/4 (18.4 ओवर) (राहुल- 84*, नायर- 31)
MoM- मुजीब-उर-रहमान (4 ओवर, 3/27 विकेट)
आगे की स्लाइड्स में देखें, किस तरह पापा के बाउंड्री लगाते ही क्रिस्लीना बजाते दिखीं ताली...