ऑटो डेस्क। तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित कंपनी ईमोशन मोटर्स (eMotion Motors) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल eMotion Surge अनव्हील कर दी है। कंपनी इस बाइक को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अनव्हील किया है। बाइक के साथ कंपनी ने फ्यूचर परफेक्ट लिखा है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को स्टाइलिश डिजाइन और स्ट्रीटफाइटर मॉडल बनाया है।
# सिंगल चार्ज पर 200km दौड़ेगी
- eMotion surge पर कंपनी बीते 7 साल से काम कर रही है और इसकी लगभग 30 हजार किलोमीटर टेस्टिंग की गई है।
- कंपनी का दावा है कि इस बाइक को सिंगल चार्ज करने के बाद 100km तक चलाया जा सकेगा।
- बाइक के साथ एक एक्स्ट्रा बैटरी दी रही है, जिसके चलते ये बाइक सिंगल चार्ज पर 200km तक चलेगी।
- इसमें 40Ah lithium-ion बैटरी यूज की गई है, जो 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
- इसके फ्रंट में शार्प लुकिंग हैडलैंप दिए हैं। वहीं, टॉप पर छोटी सी फ्लायस्क्रीन दी है।
- बाइक में 4 स्पीड गियर बॉक्स मिलेंगे। 0 से 60km/h की रफ्तार 4 सेकंड में पकड़ लेगी।
- इसकी टॉप स्पीड 120km/h है। इसमें इतना स्पेस दिया जाएगा कि हेलमेट को रखा जा सके।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.