• Hindi News
  • National
  • First Time In Britain To Have Robotic Cancer Surgery To Remove All Organs

पहली बार किसी रोबोट ने की कैंसर की सर्जरी, दूर बैठे दो डॉक्टर कंट्रोल कर रहे थे इसे

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

गैजेट डेस्क. ब्रिटेन के रहने वाले डीन वॉल्टर (41) इस दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं, जिनका ऑपरेशन किसी रोबोट ने किया है। डीन वॉल्टर को रेक्टल कैंसर था और रोबोटिक सर्जरी की मदद से उनका ब्लैडर, प्रोस्टेट, रेक्टम और लोवर कोलोन को हटा दिया गया। ज्यादातर ऐसी सर्जरी में एक सर्जन के अलावा तीन असिस्टेंट की जरूरत होती है। ऐसी सर्जरी काफी बड़ी और समय लेने वाली होती है, लेकिन रोबोटिक सर्जरी में ये सिर्फ पेट पर 2 इंच का चीरा लगाया गया।