एक बार टिल्लू ने घड़ी बनाने वाले से पूछा,
'इस घड़ी को ठीक करने का क्या लोगे...?'
घड़ीवाला : जितनी कीमत है, उसका आधा दे देना।
अगले दिन घड़ीवाले ने टिल्लू से जब अपना
मेहनताना
मांगा तो टिल्लू ने दो थप्पड़ मार दिए...
घड़ीवाला : यह क्या किया तुमने...?
टिल्लू : कुछ नहीं, जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी,
तो मेरे पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे।