रांची | हिदपीढ़ी में दोपहर से ही चहल-पहल रही। देर रात मिल्ली कम्युनिटी हॉल में तीन दिवसीय ऑल इंडिया गद्दी काॅन्फ्रेस की शुरुआत प्रतिनिधियों के औपचारिक परिचय के साथ हुई। कॉन्फ्रेंस में झारखंड जमशेदपुर के रामदास भट्ठा, जुगसलाई, बिष्टुपुर, ग्वाला पट्टी, मिल्लतनगर, नीचे जुगसलाई के अलावा हजारीबाग, झरिया, धनबाद, गिरिडीह, चक्रधरपुर, पं.बंगाल के पुरुलिया, झालदा, संबलपुर, यूपी, बिहार, गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, एमपी और दिल्ली से 350 से अधिक प्रतिनिधि के शामिल हो रहे हैं।