हेल्थ डेस्क। 25 अप्रैल को वर्ल्ड मलेरिया डे है। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं मच्छर के काटने से कैसे इंसान की मौत हो जाती है। ये तो सभी जानते हैं कि मलेरिया मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है। ये मच्छर किसी मलेरिया इंफेक्टेड मरीज के खून से मलेरिया का बैक्टीरिया लेकर दूसरे नॉर्मल इंसान के शरीर में पहुंचा देता है। जिससे उसे भी मलेरिया हो जाता है।
बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर के डॉ मनीष जैन बताते हैं कि मलेरिया का बैक्टीरिया दो प्रकार का होता है। जिसमें से प्लाजमोडियम फैलसीपेरम सबसे खतरनाक होता है। मच्छर के द्वारा शरीर में ये बैक्टरीरिया पहुंचते से ही मरीज इंफेक्टेड हो जाता है। नॉर्मली इंफेक्टेड होने पर ठंड लगकर बुखार आता है। लेकिन कई बार कॉम्प्लिकेशन होने पर ये ब्रेन, किडनी, लंग्स और लिवर को डैमेज कर देता है। समय पर सही इलाज नहीं मिलने पर मरीज की मौत भी जाती है।
आगे की स्लाइड्स पर जानिए मलेरिया से जुड़ी दूसरी बातें...