रिलिजन डेस्क। श्रीरामचरित मानस के अनुसार हनुमानजी का जन्म मंगलवार को हुआ था, इसी वजह से हर मंगलवार इनकी विशेष पूजा की जाती है। मान्यता है कि कलियुग में हनुमानजी की पूजा से सभी दुख दूर हो सकते हैं। बजरंग बली की कृपा पाने के लिए कई प्रकार के उपाय बताए गए हैं, इन्हें अपनाने पर भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। यहां जानिए उज्जैन के इंद्रेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी और ज्योतिर्विद पं. सुनील नागर के अनुसार हनुमानजी को कौन-कौन सी चीजें चढ़ाने से धन संबंधी परेशानियां दूर हो सकती हैं।
1. सिंदूर और चमेली का तेल
सिंदूर और चमेली के तेल से ही हनुमानजी का श्रृंगार किया जाता है।
2. गुलाब के फूल
देवी-देवताओं की कृपा प्राप्ति के लिए उन्हें पुष्प-हार चढ़ाना श्रेष्ठ विकल्प माना जाता है।
3. पान
हनुमानजी को मीठा बनारसी पान भी चढ़ाया जाता है। पान में लौंग भी लगाएं।
4. धूप-दीप
हनुमानजी के सामने धूप-दीप जलाने से सभी देवी-देवताओं की कृपा शीघ्र ही प्राप्त हो सकती है।
5. नारियल
किसी भी पूजन कर्म में नारियल का विशेष स्थान है। इसी वजह से हनुमानजी को भी नारियल विशेष रूप से चढ़ाना चाहिए।
6. पांच प्रकार के फल
पूजा में फल चढ़ाने की भी विशेष परंपरा है। हनुमानजी को भी हर मंगलवार पांच मौसमी फल चढ़ाना चाहिए।
7. मिठाई
हनुमानजी को मिठाई भी अर्पित करनी चाहिए। मिठाई अर्पित करने से सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं।