वॉशिंगटन. विश्व बैंक ने रविवार को कहा कि भारत तेजी से तरक्की कर रहा है। उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2018-19 में विकास दर 7.3% रहेगी और अगले दो साल में यह 7.5% तक हो जाएगी।
1) ‘नोटबंदी और जीएसटी से भारत उबरा’
विश्व बैंक ने कहा कि भारत नोटबंदी और गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) जैसी अस्थायी बाधाओं से उबर गया है। हालांकि, घरेलू संकट और दूसरे देशों का प्रभाव आर्थिक दृष्टिकोण पर असर डाल रहा है। वर्ल्ड बैंक ने 2017-18 में भारत की 6.7% विकास दर को संतोषजनक बताया।
विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया पर जारी रिपोर्ट में कहा कि जीएसटी और बैंकों के पुनर्पूंजीकरण को अपनाने से भारत में विकास होने के संकेत मिल रहे हैं। यह और बढ़ने का अनुमान है।रिपोर्ट के मुताबिक, उत्पादन के हिसाब से देखा जाए तो दूसरी तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग में 8.8% की तेजी रही, जो पहली तिमाही से 2.7% ज्यादा थी।
कृषि और सेवा क्षेत्र में भी तेजी दर्ज की गई। मांग के क्षेत्र में 11.7% की तेजी दर्ज की गई, जो पहली तिमाही से 3.4% ज्यादा रही। साथ ही, दूसरी तिमाही में खपत में 7% की तेजी देखी गई। हालांकि, देश का व्यापार घाटा बढ़ा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.