रिलिजन डेस्क। ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रह बताए गए हैं। इनमें से केतु को पाप ग्रह माना गया है। जन्म कुंडली में केतु अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति अपने जीवन में कई गलत डिसिजन लेता है। वह बुरी आदतों का शिकार भी हो सकता है, साथ ही उसे कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, अगर आपकी कुंडली में भी केतु अशुभ स्थिति में है तो आगे बताए गए उपाय करें...
1. दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को व्रत रखें।
2. भैरवजी की उपासना करें।
3. रोज शाम को शुद्ध घी का दीपक तुलसी के सामने लगाएं।
4. हरा रुमाल सदैव अपने साथ में रखें।
5. बरफी के चार टुकड़े नदी में बहाएं।
6. तिल के लड्डू सुहागिनों को खिलाएं और तिल का दान करें।
7. रविवार को कन्याओं को मीठा दही और हलवा खिलाएं।