यात्री बस की स्टेरिंग फेल, सड़क से उतरकर गड्ढों में फंसकर खड़ी हो गई
बनवार। बस का स्टेयरिंग फेल होने से सड़क किनारे जाकर एक साइड झुक गई।
सभी 35 यात्रियों की जान बाल बाल बची
भास्कर संवाददाता| बनवार
बनवार पुलिस चौकी के पास एक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढों में जाकर फंस गई। जिससे बस पलटने से बस गई। जिससे बस में सवार 35 यात्री बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार चौरसिया ट्रेवल्स सिहोरा की बस एमपी 46 पी 1174 बांदकपुर से सिहोरा की ओर जा रही थी। दोपहर 3.40 बजे बनवार चौकी के पास जैसे ही बस पहुंची तभी अचानक स्टेयरिंग फेल हो गई।
जिससे बस में सवार 35 यात्री बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस में यात्रियों के साथ-साथ स्कूली बच्चियां से भरी हुई थी। और स्टेरिंग फेल होने की बजह फ्री हुई बस सड़क से उतरकर गड्डों में टायर नहीं फंसते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बनवार चौकी प्रभारी गणेश दुबे ने बताया कि स्टेरिंग फेल होने अनियंत्रित हुई बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है और बस भी सुरक्षित है। जिसे जेसीबी की मदद से गड्ढों से निकलवाकर रवाना कर दिया है।