रेलवे स्टेशन में असहाय लोगों को कराया भोजन
दुर्ग|जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा साल के पहले दिन लगातार रात्रि 8 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन सहित शहर के अन्य स्थानों में गरीब व असहाय लोगों को भोजन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार की रात संस्था के सहयोगी दीपेश बावनकर ने जन्मदिन पर रेलवे स्टेशन परिसर में असहाय लोगों को भोजन कराया। उन्होंने अपने साथियों के साथ उपस्थित होकर भोजन बांटा।