लमारी कला में दिया गया बिजली का मुफ्त कनेक्शन
नि:शुल्क कनेक्शन देते बिजलीकर्मी।
खेत का रसीद और आधार की फोटो कॉपी लिया गया, हफ्ता भर में लगेगा मीटर
भास्कर न्यूज | कांडी
कांडी प्रखंड क्षेत्र के लमारी कला पंचायत भवन में झारखंड सरकार की सौभाग्य योजना के तहत कैंप लगाकर बिजली का एग्रीमेंट किया गया। इस दौरान बीपीएल और एपीएल कैटेगरी के लोगों को बिजली का मुफ्त कनेक्शन दिया गया। मौके पर मौजूद बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर डेविड हांसदा ने कहा कि किसी भी उपभोक्ता को परेशानी न हो इसके लिए आपके दरवाजे पर कैंप करके कनेक्शन दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केवल जमीन की रसीद व आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करने पर आपका एग्रीमेंट कर दिया जाता है। कहा कि ग्रामीणों को परेशान न होना पड़े इसलिए सरकार ने एफिडेविट की बाध्यता भी फिलहाल समाप्त कर दी है। जूनियर इंजीनियर ने कहा कि अगले एक सप्ताह में एग्रीमेंट करने वालों के घर में कनेक्शन देकर मीटर लगा दिया जाएगा। मालूम हो कि एक महीना पहले विभाग के आदमी होने का हवाला देकर एक व्यक्ति एफिडेविट, तार और मीटर का मूल्य व अन्य खर्च बताकर प्रति कनेक्शन पांच-पांच सौ वसूल कर ले गया है। वैसे लोगों में आज मुफ्त में कनेक्शन मिलते देख भारी आक्रोश देखा गया।