- Hindi News
- National
- कृष्णनगर रामद्वारा में रामकथा और अखंड जप का आयोजन आज से, 16 जुलाई को होगा जागरण
कृष्णनगर रामद्वारा में रामकथा और अखंड जप का आयोजन आज से, 16 जुलाई को होगा जागरण
खींवसर| कृष्णनगर स्थित रामद्वारा में अखिल भारतीय रामस्नेही संप्रदाय के संत भक्तिराम महाराज की 22वीं बरसी पर कार्यक्रम होंगे। संत भक्तिराम महाराज के बरसी महोत्सव में संगीतमय राम कथा को लेकर साध्वी राम ज्योत बाईसा के सान्निध्य में पोस्टर का विमोचन किया गया। संत चेतनराम महाराज ने बताया कि भजन आनंदी सद्गुरु भक्तिराम महाराज की बरसी महोत्सव के तहत 8 से 16 जुलाई तक होने वाली रामकथा में आसपास के गांवों के श्रद्धालु भाग लेंगे। संत त्यागी महाराज सुबह 11 बजे से 3 बजे तक रामकथा का वाचन करेंगे। 16 जुलाई को जागरण होगा। जिसमें दिनेश माली एवं ताऊसर के अनिल सैन सहित साधु-संतों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। संत के धाम पर रविवार से अखंड राम नाम का जप भी शुरू होगा। महोत्सव में संत रामप्रकाश महाराज, नोखा संत पांचाराम महाराज, संत माधवदास महाराज, हनुमानराम महाराज और संत हरिविलास महाराज सहित कई संतों का समागम होगा।