जरूरतमंदों बच्चों को दी शिक्षण सामग्री
कुचामन सिटी| वैश्य समाज की ओर से शनिवार को भैंरूपुरा गांव में मालियों की ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की। समाज के अध्यक्ष राम काबरा ने बताया कि अशोक कुमार अनीशकुमार काला के सौजन्य से बच्चों को नोटबुक, पेंसिल आदि शिक्षण सामग्री प्रदान की। इस अवसर पर अध्यापिका मंजू चौधरी आभार जताया।