कुराली| स्थानीय पुलिस ने एक मोटर साइकिल सवार को अवैध शराब की 24 बोतलों सहित काबू किया है। पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर कुराली-सिसवां मार्ग पर गांव दुसारना के पुल पर नाका लगाया हुआ था।
इसी दौरान सुखचैन सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी ने जब मोटर साइकिल सवार को रोककर तलाशी ली तो उसके मोटर साइकिल पर रखे थैले से 24 बोतलें शराब की बरामद हुई हैं, जोकि सेल फॉर चंडीगढ़ की थी। इसी दौरान पुलिस ने मोटर साइकिल सवार मुनीष कुमार को काबू करके उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।