• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Ludhiana
  • सोने के झाड़ू से रथ की सफाई कर प्रभु जगन्नाथ की महाआरती की

सोने के झाड़ू से रथ की सफाई कर प्रभु जगन्नाथ की महाआरती की

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सोने के झाड़ू से रथ की सफाई कर प्रभु जगन्नाथ की महाआरती की

लुधियाना| श्री जगन्नाथ समिति द्वारा गुंडिचा मंदिर से रविवार को बाहुड़ा रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। रथयात्रा के साथ ठाकुर जी की घर वापसी हुई। बाहुड़ा रथयात्रा से पूर्व श्री जगन्नाथ के प्रथम सेवा राज अधिकारी सूरज ने सोने के झाडू के साथ रथ की सफाई करके भगवान जगन्नाथ की महाआरती की। पुजारी पंचानन पाढ़ी एवं पुजारी भीमसेन पाढ़ी ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ भगवान जगन्नाथ की स्तुति कर रथयात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में लुधियाना सैनेटरी एंड पाइप एसोसिएशन के तरणजीत सिंह, गुरविंदर सिंह सचदेवा, रमनजीत सिंह, हरविंद्र सिंह, सरबजीत सिंह विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। रथयात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। रथयात्रा गुंडिचा मंदिर से शुरू होकर चंद्र नगर सिविल सिटी से होती हुई श्री जगन्नाथ पुरम स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंची। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा के संग गुंडिचा मंदिर में सात दिन रहने के पश्चात वापस जगन्नाथ मंदिर पधारे। इस अवसर पर प्रधान विक्रम भुईया, गिरधर नायक, पवन शर्मा, धनुधर राऊत, हेमंत साहू, राज किशोर साहू, वल्लभ बस्तियां, शक्ति बेहरा, अरुण परीजा, भरत बेहरा, नकुल नायक, लखविंदर बेहरा, सचिन दास, विनय जैन, रामचंद्र प्रधान, सुनील राऊत, अजय नायक, पूर्णचंद्र सेवई मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...