- Hindi News
- National
- ग्रीन डे पर तीन स्कूलों में हुए आयोजन, हरे कपड़े पहनकर आए बच्चे, पौधे रोपे
ग्रीन-डे पर तीन स्कूलों में हुए आयोजन, हरे कपड़े पहनकर आए बच्चे, पौधे रोपे
नागदा | ग्रीन डे पर शनिवार को शहर की तीन शैक्षणिक संस्थाओं ने जागरूकता कार्यक्रम किए। आकाशदीप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी हरे रंग के कपड़े पहनकर आए। शिक्षिका राखी भरवे ने विद्यार्थियों को वन महोत्सव का महत्व बताया। एगोशदीप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शिक्षिका नीलम नौटियाल ने विद्यार्थियों को वन महोत्सव का महत्व बताया। संस्था प्राचार्या कीर्ति शर्मा, भूषण कुवलेकर, योगेशसिंह, हेमंत रावत, अर्चनासिंह आदि मौजूद थे। इसी तरह विजन पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया। प्राचार्य राहुल शुक्ला ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों की उपयोगिता व उसका महत्व बताया।
बाजार आते-जाते समय महिला का पीछा करने वाले की थाने में शिकायत
बड़नगर | मिर्ची चौक निवासी 24 वर्षीय महिला का बाजार आते-जाते समय सोहन पिता बंशीलाल केवट बुरी नीयत से पीछा करता था। फरियादी महिला का पीछा करने पर शनिवार को महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज कराया।