लिव इन रिलेशन का एक मामला पुलिस के पास पहुंचा है। युवती का आरोप है कि युवक ने उसे झांसे में लेकर तीन साल तक साथ रखा। इस दौरान उसने मंदिर और आर्य समाज में शादी भी की। फिर पता चला कि युवक दूसरी शादी कर रहा है तो उसने विरोध किया तो युवक ने उसे पीटा। फिर वहां से दूसरी शादी का बोलकर भाग निकला। युवती ने केस दर्ज करवाया, लेकिन पता नहीं चल पा रहा है कि उसकी शादी हो रही है या नहीं। उधर, पुलिस का कहना है कि उन्होंने लड़की वालों को बोलकर शादी कैंसिल करवा दी है और युवक का एक्सीडेंट हो चुका है। वह नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती है।
तेजाजी नगर पुलिस को बैतूल में रहने वाली मोना वर्मा नामक युवती ने वहीं के समीर वर्मा के खिलाफ प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज करवाया था। मोना का आरोप है कि समीर ने उसे झांसे में लेकर तीन साल तक इंदौर के श्रीकृष्ण एवेन्यू में लिव इन में रखा। फिर उससे मंदिर व कोर्ट में शादी भी कर ली। नवंबर में उसे पता चला कि समीर की शादी उसके घर वाले इंदौर की ही किसी युवती से करवा रहे हैं। इस पर मोना ने विरोध किया तो समीर ने उसे पीटा और धमकाकर भाग निकला। मोना का आरोप है कि पुलिस ने उसकी रिपोर्ट तो लिख ली, लेकिन उसकी शादी कैंसिल नहीं करवाई। इसके चलते वह मंगलवार शाम को भी टीआई के पास गुहार लगाने पहुंची।
समीर वर्मा और मोना वर्मा
भास्कर संवाददाता | इंदौर
लिव इन रिलेशन का एक मामला पुलिस के पास पहुंचा है। युवती का आरोप है कि युवक ने उसे झांसे में लेकर तीन साल तक साथ रखा। इस दौरान उसने मंदिर और आर्य समाज में शादी भी की। फिर पता चला कि युवक दूसरी शादी कर रहा है तो उसने विरोध किया तो युवक ने उसे पीटा। फिर वहां से दूसरी शादी का बोलकर भाग निकला। युवती ने केस दर्ज करवाया, लेकिन पता नहीं चल पा रहा है कि उसकी शादी हो रही है या नहीं। उधर, पुलिस का कहना है कि उन्होंने लड़की वालों को बोलकर शादी कैंसिल करवा दी है और युवक का एक्सीडेंट हो चुका है। वह नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती है।
तेजाजी नगर पुलिस को बैतूल में रहने वाली मोना वर्मा नामक युवती ने वहीं के समीर वर्मा के खिलाफ प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज करवाया था। मोना का आरोप है कि समीर ने उसे झांसे में लेकर तीन साल तक इंदौर के श्रीकृष्ण एवेन्यू में लिव इन में रखा। फिर उससे मंदिर व कोर्ट में शादी भी कर ली। नवंबर में उसे पता चला कि समीर की शादी उसके घर वाले इंदौर की ही किसी युवती से करवा रहे हैं। इस पर मोना ने विरोध किया तो समीर ने उसे पीटा और धमकाकर भाग निकला। मोना का आरोप है कि पुलिस ने उसकी रिपोर्ट तो लिख ली, लेकिन उसकी शादी कैंसिल नहीं करवाई। इसके चलते वह मंगलवार शाम को भी टीआई के पास गुहार लगाने पहुंची।
युवती का आरोप- लड़के के परिजन ने शादी की जगह और तारीख बदल दी
मोना का कहना है कि समीर की 5 दिसंबर को शादी होने वाली है, लेकिन उसके परिजन ने रिपोर्ट के बाद जगह और तारीख बदल दी है, इसलिए उसे पता नहीं चल पा रहा है कि समीर की शादी कहां हो रही है। उधर, टीआई नीरज मेढ़ा का कहना है कि उन्होंने समीर की होने वाली प|ी के घर वालों से बात कर शादी रद्द करवा दी है। उन्हें बता दिया है कि समीर पहले से शादीशुदा है और एक युवती ने उसके खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज करवा दिया है, इसलिए लड़की वालों ने भी शादी रद्द कर दी है। उधर, इंदौर से भागे समीर का नागपुर में एक्सीडेंट हो चुका है। वह वहीं भर्ती है। उसके डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस उसे इंदौर लाएगी।