सरस्वती नगर में दो फ्लैट से सवा किलो सोना चुराने वाली महाराष्ट्र की गैंग और इंदौर पुलिस के बीच मानपुर बायपास पर मंगलवार तड़के मुठभेड़ हो गई। पुलिस की फायरिंग में एक गोली गैंग के सरगना के कंधे को भेदते हुए निकल गई। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के अनुसार, अन्नपूर्णा पुलिस ने धुले के बदमाश कैलाश पिता चिंतामण मोरे और अजय पिता प्रताप कटवाल को गिरफ्तार किया। सरगना कैलाश पर धुले में एक दर्जन से ज्यादा अाैर अजय पर नाै केस दर्ज हैं। इन्होंने सरस्वती नगर के मंगलमूर्ति अपार्टमेंट में साॅफ्टवेयर कंपनी के संचालक दिलीप गुप्ता और पीथमपुर की एक कंपनी के मैनेजर योगेश क्षीरसागर के फ्लैट से पिछले हफ्ते सवा किलो सोना और 40 हजार रुपए चुराए थे। बदमाशों की कार का फुटेज आ चुका था।
अजय और कैलाश (बाएं से दाएं)
कार का नंबर बदलने के कारण रडार पर आए
पुलिस ने पाया कि इस नंबर की कार राऊ तरफ गई, लेकिन अगले टोल प्लाजा से निकली ही नहीं। शंका हुुई कि कार का नंबर तो नहीं बदल दिया। पुलिस ने टाइमिंग मिलाकर दोनों टोल प्लाजा से निकली सफेद स्विफ्ट कारों के नंबर देखे। एक कार ऐसी निकली जिसकी नंबर प्लेट पहले वाले टोल से नहीं मिली। वह कार कैलाश मौरे के नाम रजिस्टर्ड मिली। पुलिस को शंका हुई कि यह चोरी कैलाश की गैंग ने ही की है। पुलिस ने कैलाश का मोबाइल नंबर ट्रेसिंग पर डाल दिया।
रोकना चाहा तो पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश
सीएसपी पुनीत गेहलोत के अनुसार मंगलवार तड़के पता चला कि कैलाश इंदौर तरफ आ रहा है। पुलिस ने मानपुर के पास घेराबंदी कर दी। बदमाश ने नाकाबंदी देख कार पुलिस वालों पर चढ़ाना चाही। कैलाश ने एक सिपाही को गोली मारी। पुलिस ने भी एक गोली चलाई, जो कैलाश के कंधे को भेदकर निकली। जवाबी फायरिंग से बदमाश घबरा गए और भाग नहीं सके। पता चला है कि कैलाश की एक गर्लफ्रेंड इंदौर में रहती है। वह उसी से मिलने इंदौर आ रहा था।
पुलिस टीम को दिया 10 हजार रुपए का इनाम
सीएसपी के मुताबिक, इंदौर में चोरी करते वक्त उसके साथ अजय, शरद उर्फ राव साहेब नामदेव, जयप्रकाश पिता राजाराम यादव और काका केदार पिता बाबू राव मोरे भी थे। पुलिस बाकी के बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस ने मानपुर में भी बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में केस दर्ज करवाया है। बदमाशों को पकड़ने पर टीआई सतीश द्विवेदी और टीम को 10 हजार रुपए का इनाम दिया गया।