- Hindi News
- National
- Indore News Mp News Fire At The Emperor Hotel The Basement Smoke Reached The 5th Floor 23 People Are Stranded
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सम्राट होटल में आग, बेसमेंट का धुआं 5वीं मंजिल तक पहुंचा, 23 लोग फंसे
इंदौर | एमजी रोड स्थित होटल सम्राट में गुरुवार रात आग लग गई। आग बेसमेंट स्थित स्टोर रूम में शार्ट सर्किट से लगी थी। यहां से उठा धुआं कमरों में घुसा तो अंदर ठहरे 23 लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ युवक दूसरी मंजिल के खिड़की के कांच तोड़ पहली मंजिल पर कूद पड़े। इनमें एक घायल हो गया। सात को फायर ब्रिगेड ने सीढ़ियां लगाकर उतारा। पेज|2 भी पढ़ें
बाकी 26 लोगों को अंदर से लाया गया। पांचवीं मंजिल पर रूम नंबर 561 में एक वृद्ध दंपती ठहरे थे।
फायर मास्क पहने फायर ब्रिगेड कर्मचारी ने कमरे का दरवाजा खटखटाकर उन्हें जगाया। इसके बाद बेड शीट और तकिए का कवर फाड़कर उसे गीला किया और दंपती के मुंह पर लपेटकर नीचे सुरक्षित लेकर आए। धुएं के कारण कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई। तुकोगंज टीआई ने कुछ लोगों को बचाने के लिए खिड़कियों के कांच तोड़े, जिसमें वे घायल हो गए। घटना के कारण एमजी रोड का ट्रैफिक कुछ समय के लिए डायवर्ट करना पड़ा।