जयपुर। सी-स्कीम स्थित राजपूत सभा भवन के पास पार्टी जंक्शन में वूलन गारमेंट सेल आयोजित की जा रही है। इसमें नामी ब्रांड के गारमेंट की कम कीमत में बिक्री की जा रही है। प्रबंधकों के मुताबिक सेल से खरीदा गया गारमेंट पसंद नहीं आने पर वापस भी किया जा सकता है। सेल में जींस, जैकेट, स्वेड शर्ट, वूलन लोअर, ट्राउजर, टी शर्ट एवं लेडीज जैकेट, कार्डिगन आदि उपलब्ध है।